Business News / टाटा संस ने TCS के 234 लाख शेयर बेचे, इतने हजार करोड़ रुपये मिले

Vikrant Shekhawat : Mar 22, 2024, 08:39 AM
Business News: टाटा संस ने खुले बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के 9,300 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना के अनुसार, टाटा संस ने 19 मार्च को टीसीएस की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 234 लाख शेयर बेचे हैं। 19 मार्च को टीसीएस के शेयर के बंद भाव 3,977.55 रुपये के आधार पर यह बिक्री 9,307.46 करोड़ रुपये बैठती है। 

टाटा संस ने थोक बिक्री के तहत 4,001 रुपये के न्यूनतम मूल्य पर 2.34 करोड़ शेयरों को बेचना शुरू किया। यह मूल्य सोमवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 4,144.75 रुपये से 3.65 प्रतिशत कम है। दिसंबर, 2023 तक प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की इकाइयों की टीसीएस में 72.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें से 72.38 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा संस के पास थी। 

टाटा केमिकल्स पर 103.63 करोड़ का लगा जुर्माना 

आयकर विभाग ने ब्याज की अस्वीकृति से संबंधित नियम के उल्लंघन के लिए टाटा केमिकल्स पर 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। टाटा केमिकल्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि उसे आयकर विभाग के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर से एक आदेश मिला है, जिसमें धारा 36 (1) के तहत ब्याज की अस्वीकृति के लिए आयकर अधिनियम की धारा 270 ए (3) के तहत 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि मामले के गुण-दोष, प्रचलित कानून और वकील की सलाह के आधार पर वह इस आदेश के खिलाफ नेशनल फेसलेस अपील सेंटर (अपीलीय प्राधिकरण) के समक्ष अपील करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि उसे अपीलकर्ता अधिकारियों से अनुकूल ऑर्डर की उम्मीद है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER