05/08/2023

जुड़वां बच्चों की मां बनी एक्ट्रेस, शेयर किया ऑपरेशन थिएटर का वीडियो, परिवार हुआ इमोशनल

zoom news

टीवी का पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्ती और गौतम रोड़े 12 दिन पहले ही जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. दोनों बहुत खुश हैं

पंखुड़ी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और रोज बच्चों के साथ कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं.

इस बार पंखुड़ी ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले तो वह व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं

इसके बाद गौतम, ऑपरेशन थिएटर के अंदर जाते दिख रहे हैं. बेबी जैसे ही पैदा होते हैं, डॉक्टर्स दोनों को लेकर बाहर आते हैं.

पूरा परिवार जुड़वां बच्चों से मिलकर खुश होता है और इमोशनल हो जाता है. वहीं, गौतम बेबी को गोद में लिए ऑपरेशन थिएटर के अंदर डांस करते दिखते हैं.

सिर्फ यही नहीं, बेबीज को गोद में लिए गोद में लिए गौतम की आंखों में आंसू नजर आते हैं.

दादा-नाना-नानी-दादी, सब की आंखें नम दिखती हैं. पंखुड़ी, एनेस्थिशिया की वजह से थोड़ा अपने सेंसेस में नहीं दिखतीं.

बता दें कि पंखुड़ी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि बीते 12 दिन उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन रहे.

बेबीज का घर पर ग्रैंड वेलकम हुआ. परिवार बहुत खुश हैं और सभी के दिल सिर्फ और सिर्फ खुशियों से भरे हैं.

दरवाजे पर रखी इन 4 चीजों को देखते ही वापस लौट जाती हैं मां लक्ष्मी, तुरंत हटा दें

Click Here