13/08/2023

2 साल पापा बोलते रहे- कर ले ब्याह', एक्टिंग से दूर एक्ट्रेस, नहीं करना चाहती शादी

zoom news

'कयामत की रात', 'चंद्रकांता' और 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शोज और सीरियल से सुर्खियों में आईं 36 साल की मधुरिमा तुली लाइफ में सिंगल रहकर खुश हैं.

हालांकि, साल 2017 में एक्ट्रेस, विशाल आदित्य सिंह को डेट कर रही थीं, पर दोनों का ब्रेकअप हो गया.

रियलिटी शो में जब दोनों साथ आए तो इनके बीच जिस तरह के लड़ाई-झगड़े होते दिखे, उससे दोनों के रिश्ते को लेकर साफ हो गया कि इनकी आगे बनने वाली नहीं है.

आज मधुरिमा तुली सिंगल हैं और इसी तरह अपनी लाइफ जीने में संतुष्ट भी. हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में जिक्र किया.

मधुरिमा ने कहा- मुझे समझ नहीं आता कि आखिर इंडिया की महिलाएं सिंगल क्यों नहीं रह सकतीं?

मैं कई लोगों को डेट किया. कुछ के साथ बनी, कुछ के साथ नहीं बन पाई. पर मैं संतुष्ट हूं इस बात को लेकर कि मैंने लाइफ में हमेशा अपना 100 पर्सेंट दिया.

पर लाइफ में कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जो हमें भूलनी पड़ती हैं. मैं लाइफ में आगे निकल चुकी हूं और जहां हूं, खुश हूं.

पापा मुझे दो साल तक कहते रहे- ब्याह कर ले. बाद में उन्हें गिवअप कर दिया. मैंने उनसे कहा कि जो करना है करो, पर बाद में मुझे ब्लेम मत करना.

आतंकी के भाई ने फहराया तिरंगा और कही ये बात, देखिए Photos

Click Here