BB OTT हारे अभिषेक, फिर अस्पताल में एडमिट, मांगी माफी, बोले- डिजर्व नहीं करता..
8 हफ्तों बाद बिग बॉस ओटीटी 2 को विनर मिला. अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच की टक्कर में पूरा सिस्टम हिल गया. शो की ट्रॉफी एल्विश ने जीत ली.
एल्विश की जीत के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. अभिषेक रियलिटी शो के फर्स्ट रनर अप बने. शो हारने के बाद अभिषेक का कैसा हाल है, चलिए बताते हैं.
फैंस के लिए दुख की खबर है कि अभिषेक ग्रैंड फिनाले के बाद घर नहीं गए, ना ही किसी पार्टी में गए और ना ही उन्होंने प्रेस को इंटरव्यू दिए.
अभिषेक को अपनी खराब तबीयत की वजह से सीधे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. वहां से अभिषेक ने एक वीडियो बनाकर अपना हेल्थ अपडेट दिया है. साथ ही फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
अभिषेक कहते हैं- जिन्होंने भी मेरे लिए वोट किया. मुझे पता है मैं ट्रॉफी नहीं ले पाया. लेकिन जितना भी प्यार मुझे दिया जा रहा है, लगता नहीं मैं इतना डिजर्व भी करता हूं.
बिग बॉस के सेट से सीधे अस्पताल आया हूं. मुझे माफ करें कि मैं मीडिया से बात नहीं कर पाया. मुझे डेडलाइन बीट करनी थी, अस्पताल आना था. ठीक होकर मैं सबसे बात करूंगा.
मैंने आपको थोड़ा निराश किया क्योंकि मैं ट्रॉफी नहीं ला पाया. लेकिन मैंने 2 महीने अपना बेस्ट किया. आपका प्यार मेरे लिए ट्रॉफी है.
अभिषेक ने अपने दोस्त और कॉम्पिटिटर एल्विश को बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी. वो भी एल्विश के सिस्टम को चीयरअप करते दिखे.
यूट्यूबर अभिषेक के फैंस उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. लोग उनके ना जीतने से अपसेट हैं. उन्होंने अभिषेक के गेम को सराहा है.
कैरेक्टर पर सवाल, दोस्ती में पड़ी दरार, बिग बॉस के ये झगड़े रहे सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल
Click Here