एल्विश-अभ‍िषेक के बीच तगड़ी टक्कर, किसका गेम जीतेगा बिग बॉस OTT

बिग बॉस ओटीटी-2 का आज ग्रैंड फिनाले है. शो का विनर कौन होगा? ये सवाल हर किसी के मन में है. 

विनर बनने की रेस यूं तो 5 खिलाड़ियों के बीच है, जिनमें अभिषेक, पूजा भट्ट, मनीषा, एल्विश, बेबिका शामिल हैं. लेकिन सोशल मीडिया बज के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी-2 की ट्रॉफी अभिषेक या एल्विश जीत सकते हैं.

आइए जानते हैं कि अभिषेक और एल्विश कौन हैं और दोनों में से किसका गेम ज्यादा बेहतर रहा है.

अभिषेक मल्हान एक यूट्यूबर, गेमर और म्यूजिशियन हैं. 26 साल के अभिषेक दिल्ली के रहने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर अभिषेक 'फुकरा इंसान' के नाम से फेमस हैं. यूट्यूब पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

अभिषेक यूनीक वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. उनका पहला ही वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने 20 रुपये और 600 रुपये के पानी का अंतर बताया था. तभी से वो सोशल मीडिया स्टार हैं.

वहीं, दूसरी तरफ एल्विश यादव भी एक बड़े यूट्यूबर हैं. वो हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं.

एल्विश के यूट्यूब पर 3 चैनल्स हैं. सभी चैनल्स पर मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं. एल्विश NGO भी चलाते हैं, जिसका जिक्र उन्होंने बिग बॉस में किया था.

बिग बॉस ओटीटी-2 की ट्रॉफी एल्विश या अभिषेक अपने नाम कर सकते हैं. अभिषेक पहले दिन से ही हर मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं. वो टास्क में भी बेस्ट परफॉर्म करते हैं.

बाप रे! इतना महंगा पानी, 1.15 लाख रुपये तक एक बोतल की कीमत

Click Here