रात में फेस पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
रात में सोने से पहले अगर आप चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाते हैं, तो आपको किसी नाइट क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी। एलोवेरा जेल में कई मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स होते हैं, जो चेहरे को पोषण देते हैं।
एलोवेरा की पत्तियों से इसका ताजा जेल निकालें। इसे ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में प्रति चम्मच जेल के हिसाब से एक विटामिन ई कैप्सूल फोड़कर डालें और मिलाकर फ्रिज में रख लें।
रोज रात में सोने से पहले फेस वॉश से चेहरा साफ करने के बाद इस एलोवेरा जेल क्रीम को लगाएं और हल्के हाथों से 3-4 मिनट चेहरे की मसाज करें। इसके बाद सो जाएं और सुबह उठकर सादे पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल से बनी ये नैचुरल नाइट फेस क्रीम आपकी त्वचा को कई तरह के फायदे देगी, जिससे आपकी स्किन पर निखार आएगा और नैचुरल खूबसूरती बढ़ेगी। आइए जानते हैं इसके फायदे।
रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और आपको ग्लास जैसी क्लियर स्किन मिलती है।
चेहरे पर रेगुलर एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे से एजिंग के लक्षण जैसे- झुर्रियां, झाइयां, फाइन लाइन्स आदि दूर होती हैं और आपको यंग और ग्लोइंग स्किन मिलती है।
एलोवेरा जेल चेहरे की स्किन को मॉइश्चराइज रखता है, जिससे स्किन की प्राकृतिक कोमलता बनी रहती है, जिससे आपकी स्किन सामान्य से ज्यादा चमकदार नजर आती है।
एलोवेरा जेल में अमीनो एसिड्स होते हैं, जो सेल्स को रिपेयर करते हैं। इसलिए अगर चेहरे पर चोट की वजह से कोई निशान है, तो वो भी इस जेल के रेगुलर यूज से दूर हो सकता है।