त्‍वचा के ल‍िए जैतून तेल के फायदे

जैतून तेल को ऑल‍िव ऑयल भी कहा जाता है। जैतून के तेल में व‍िटाम‍िन ई पाया जाता है। ये आपकी त्‍वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। जानें इसके फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका। 

प‍िंंपल्‍स की समस्‍या दूर करने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल फायदेमंद होता है। ऑल‍िव ऑयल की 4 से 5 बूंदों को चेहरे पर लगाएं। ऑल‍िव ऑयल में टी ट्री ऑयल की 2 से 3 बूंदें म‍िलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

चेहरे पर ग्‍लो बढ़ाने के ल‍िए रात को सोने से पहले ऑल‍िव ऑयल की बूंदों से चेहरे और गर्दन की माल‍िश करें। इससे कुछ ही द‍िनों में चेहरे पर चमक नजर आने लगेगी।

रूखी और खुजली वाली त्‍वचा से परेशान हैं, तो अपनी क्रीम या लोशन में जैतून का तेल म‍िलाकर लगाएं। जैतून के तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। इसके इस्‍तेमाल से त्‍वचा कोमल बनती है।

उम्र बढ़ने के साथ झुर्र‍ि‍यों की समस्‍या बढ़ जाती है। इसे कम करने के ल‍िए जैतून तेल में संतरे का रस म‍िलाकर चेहरे पर माल‍िश करें। जैतून के तेल में एंटीएज‍िंग गुण पाए जाते हैं। इसके इस्‍तेमाल से त्‍वचा जवां बनेगी।

त्‍वचा मुरझाई और डल नजर आती है, तो जैतून के तेल में नींबू का रस म‍िलाकर चेहरे पर लगाएं। फ‍िर आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।इससे रंगत साफ हो जाएगी।

जैतून के तेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इंफेक्‍शन वाले एर‍िया पर जैतून का तेल लगाकर छोड़ दें। इससे संक्रमण ठीक हो जाएगा।

जैतून के तेल को ज्‍यादा समय के ल‍िए चेहरे पर लगाकर न छोड़ें। इससे त्‍वचा ऑयली नजर आ सकती है। साथ ही तेल चेहरे पर लगाकर बाहर न जाएं, चेहरे पर धूल-म‍िट्टी च‍िपक सकती है।