उर्फी से कम ग्लैमरस नहीं हैं चाहत खन्ना

यूं तो टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पॉपुलैरिटी फैंस के बीच काफी ज्यादा है

हाल ही में उन्होंने उर्फी जावेद से पंगा लेकर अपने लिए कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर ली हैं

चाहत ने इर्फान खान और जूही चावला की फिल्म साढ़े सात फेरे में भी काम किया था

2006 में चाहत ने अपने बॉयफ्रेंड भारत नरसिंघानी से शादी की थी, लेकिन जल्दी ही तलाक हो गया था

चाहत ने दूसरी शादी फरहान मिर्जा से की. कपल की दो बेटियां भी हैं. लेकिन एक्ट्रेस का ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया

चाहत की मीका सिंह के साथ भी अफेयर की अफवाह उड़ी थी

हाल में चाहत का नाम ठग सुकेश के साथ भी जोड़ा गया है. इस बात पर उर्फी ने उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई थी