चाईबासा में डेड एंड से टकराई मालगाड़ी, पहिए अलग होकर डिब्बे पर चढ़े डिब्बे
चक्रधरपुर रेल मंडल के डागुवापोसी में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है
बताया जा रहा है की मालगाड़ी पीछे की तरफ अचानक रोल डाउन हो गई. बिना रेल चालक के पीछे जाते हुए मालगाड़ी डेड एंड से जा टकराई.
डेड एंड से टकराने के बाद मालगाड़ी के डिब्बे एक दुसरे के ऊपर चढ़ गए और पटरी पर डिब्बे के पहिये इधर-उधर फैल गए.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डागुवापोसी में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है.
इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. यह घटना कैसे हुई अब तक पता नहीं चल पाया है.
घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार पटरी के बिजली तार क्षतिग्रस्त हुए हैं वहीं पटरी को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है वहीं डाउन लाइन से ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनें लेट चल रही हैं.
इन 4 लोगों के घर कभी नहीं ठहरतीं मां लक्ष्मी, हमेशा रहता है धन संकट
Click Here