घर में रखा है चिप्स का पैकेट?  मिनटों में बना लें  मजेदार चाट, स्वाद चखकर कहेंगे वाह!

स्नैक्स में छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए हम चिप्स का पैकेट खरीदकर रखते हैं.

अगर आपके पास चिप्स का पैकेट है तो आप इसकी मजेदार चाट बना सकते हैं. इससे चिप्स का स्वाद दोगुना हो जाएगा.

आधा प्याज1 चम्मच धनियाआधा नींबूचुटकीभर काला नमकचुटकीभर चाट मसालाचुटकीभर लाल मिर्च पाउडरआधा चम्मच सिरका

सबसे पहले पैकेट में से चिप्स निकालकर एक बाउल में कर लें.

अब इस बाउल में प्याज और हरा धनिया काटकर डालें.

अब इसमें मसाले और सिरका डालकर हाथों से अच्छी तरह मिक्स कर दें.

आपकी चिप्स की टेस्टी चाट तैयार है. खाएं और मजे करें.

मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, नहीं हारी हिम्मत, सुनाई आपबीती

Click Here