बेटे के जन्म के बाद दीपिका ने दी पहली दावत, शोएब ने की पत्नी की मदद, बनवाया खाना

दीपिका कक्कड़ को बेटे रुहान को जन्म दिए डेढ़ महीना हो चुका है. दोनों अपनी इस पेरेंटहुड जर्नी को खूब एंजॉय कर रहे हैं.

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब वो सभी तकलीफों से उबर चुके हैं.

शोएब ने बताया कि रुहान के जन्म के बाद वो पहला सेलिब्रेशन कर रहे हैं. उन्होंने घर पर दावत रखी है. इसमें पूरी फैमिली मौजूद होगी और साथ बैठ कर खाना खाया जाएगा.

शोएब ने नए किचन की झलकियां दिखलाईं. वहीं दावत के लिए दीपिका किचन में तैयारी करती दिखीं. दोनों ने बताया कि ये दावत वो किसके लिए दे रहे हैं.

शोएब ने बताया कि ये दावत वो अपनी बहन सबा और उसके ससुराल वालों के लिए दे रहे हैं. क्योंकि जब से वो मुंबई आए हैं, एक बार भी साथ खाना नहीं हो पाया है.

दीपिका ने शेयर किया कि वो खाने में सबके लिए अचारी मटन, शाही टुकड़ा और शुगर फ्री सेवई बना रही हैं.

इसी के साथ दीपिका ये भी कहती हैं कि वो डिलीवरी की वजह से लंबे समय बाद किचन में आई हैं, तो काफी नर्वस हो रही हैं कि खाना कैसा बनेगा.

इस दौरान शोएब भी किचन में पत्नी का साथ देते नजर आए. उन्होंने सबके बैठने का इंतजाम किया.

कपल के वीडियो फैंस बेहद पसंद करते हैं. इस व्लॉग पर भी हर कोई जमकर प्यार लुटा रहा है. शोएब-दीपिका की खूब तारीफ की जा रही है.

रक्षा बंधन पर छाई बॉलीवुड के इन भाई-बहनों की जोड़ी, आपने देखा?

Click Here