छाते के आकार का पेड़...छाल काटने पर निकलता है खून जैसा लाल रंग

ड्रैगन ट्री देखने में बेहद अजीबोगरीब लगता है.

इस पेड़ का आकार बारिश और धूप में इस्तेमाल किए जाने वाले छाते की तरह दिखता है.

ये पेड़ कैनरी आईलैंड में पाया जाता है.

इस पेड़ की छाल काटने के बाद इससे खून की तरह लाल रेजिन निकलता है.

इसी वजह से इसे ब्लड ट्री कहा जाता है.

खून जैसे रेजिन को बेहद गुणकारी माना जाता है और लोग इसे बुखार से लेकर अल्सर तक का इलाज होने का दावा करते हैं.

अपने मेडिसिनल प्रॉपर्टी के चलते इसे जादुई पेड़ भी कहा जाता है.

पव्वा चढ़ा के आई..., ओणम पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, VIRAL VIDEO

Click Here