रैंप पर जलवे बिखेरेंगी खूबसूरत मॉडल स्पर्धा के लिए 4 शहरों में होंगे ऑडिशन

राजस्थान का सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान नए अध्याय के साथ फिर लौट आया है.

सीजन-10 के तहत एलीट मिस राजस्थान-2023 का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है.

पिछले सीजन की 6 विनर्स श्वेता राजे, देवश्री हाड़ा, शीना पाराशर, वरुनावी सिंह, दिशा नरेड़ा और खुशी विजयवर्गीय ने पोस्टर लॉन्च किया.

पोस्टर लान्चिंग के समय अपने अनुभव शेयर करते हुए पहले की विनर्स काफी इमोशनल दिखाई दीं. स्वयं के पैरों पर खड़े होने की खुशी भी जाहिर की.

आयोजक गौरव गौड़ ने सीजन-10 की अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि इस सीजन के लिए 1800 गर्ल्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

आयोजक ने कहा कि रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 5 हजार से ज्यादा पहुंच सकता है.

इस बार प्रदेश के 4 शहरों में टैलेंट राउंड और ऑडिशन लेने जाएंगे. पहला राउंड 20 अगस्त 2023 को जयपुर में ही प्रतिष्ठा बैंक्वेट हॉल में होगा.

जयपुर में एक दिन में 300 से 400 गर्ल्स के ऑडिशन लिए जाएंगे. इसके बाद एलीट मिस राजस्थान-2023 सीजन-10 के लिए अंत में 30 फाइनलिस्ट चुनी जाएंगी.

घर में रखा है चिप्स का पैकेट?  मिनटों में बना लें  मजेदार चाट, स्वाद चखकर कहेंगे वाह!

Click Here