ईशा को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, गोद में बैठी आईं नजर, Photo
देओल परिवार की राजकुमारी ईशा देओल इंस्टाग्राम पर अकसर फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
#throwbackthursday में एक्ट्रेस ने पापा धर्मेंद्र संग एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.
ईशा और धर्मेंद्र की ये फोटो 80 के दशक की है, जब दोनों किसी आउटडोर शूट पर गए हुए थे.
थ्रोबैक फोटो में नन्ही ईशा पर्पल कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं और उनके चेहरे पर काफी फनी रिएक्शन है.
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कभी समझ नहीं आया कि बचपन की तस्वीरों में चेहरा सीधा क्यों नहीं रख पाती थी.
आगे उन्होंने- मुझे में नौटंकी कूट-कूटकर भरी है. आउटडोर शूट के वक्त अपने डार्लिंग पापा के साथ.
ईशा ने तस्वीर पोस्ट ही की थी कि उस पर फैंस ने कमेंट की बछौर कर दी. एक फैन ने लिखा- बचपन में कितनी क्यूट थीं आप.
दूसरे ने लिखा- बाप-बेटी का अनमोल रिश्ता. किसी ने लिखा- आप साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं.
सरफराज तीनों फॉर्मेट्स में कप्तान...', बाबर आजम पर इंजमाम का बड़ा बयान
Click Here