13/08/2023

सनी देओल की 'गदर 2' की ईशा ने रखी स्पेशल स्क्रीनिंग, भाई-बहन में दिखा प्यार

zoom news

थिएटर्स में 'गदर 2' खूब 'गदर' मचा रही है. सिनेमाहॉल के हाउसफुल जा रहे हैं. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया है.

सनी देओल और अमीषा पटेल, दोनों ही फैन्स के शुक्रगुजार हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, देओल परिवार सनी को खूब सपोर्ट कर रहा है.

ईशा देओल ने भाई को सपोर्ट करते हुए 'गदर 2' की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.

दोस्त और परिवार के सभी लोग इस स्क्रीनिंग का हिस्सा रहे, पर हेमा मालिनी गायब नजर आईं.

भाई-बहन के इस प्यार और बॉन्डिंग को देख फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं. दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

इससे पहले भी ईशा ने सनी देओल को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी.

ईशा ने लिखा था- थिएटर्स में शेर दहाड़ने के लिए आ चुका है. 'गदर 2' बहुत हाइट्स पर जाएगी, यही उम्मीद है.

सनी देओल ने भी परिवार के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. पर उसमें ईशा और हेमा मालिनी नहीं आए थे.

हालांकि, मां प्रकाश कौर और पापा धर्मेंद्र इस स्क्रीनिंग का हिस्सा रहे थे. बस दोनों ने साथ में पोज नहीं दिया था.

मुश्किल में पड़ सकती हैं सचिन को झींगुर और लप्पू कहने वाली 'वायरल भाभी', जानिए कैसे

Click Here