30/08/2023
गदर 2 के मेकर्स को अमीषा की चेतावनी, बोलीं- गदर 3 नहीं करूंगी, अगर...
zoom news
गदर 2 की सकीना यानी अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस को जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अब 500 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है.
गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद गदर 3 की चर्चा भी बीते कुछ दिनों से जोरों पर हो रही है. लेकिन गदर फ्रेंचाइजी की लीडिंग लेडी अमीषा पटेल ने गदर 3 करने के लिए एक बड़ी शर्त रखी है.
अमीषा ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो गदर 3 को रिजेक्ट भी कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो सिर्फ एक शर्त पर फिल्म करने के लिए राजी होंगी. एक्ट्रेस की शर्त क्या है? आइए जानते हैं.
दरअसल, अमीषा ने शॉकिंग बयान देते हुए कहा कि अगर गदर 3 फिल्म में तारा सिंह और सकीना के ज्यादा सीन्स नहीं हुए तो वो फिल्म को रिजेक्ट करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि वो फिल्म नरेशन के समय ही मेकर्स को ये क्लियर कर देंगी कि अगर इसमें तारा सिंह और सकीना ज्यादा नहीं दिखे, तो वो गदर 3 को ठुकरा देंगी.
अमीषा ने कहा कि वो अब अपने फैंस को किसी भी कीमत पर निराश नहीं करेंगी. दरअसल, गदर 2 देखने के बाद फैंस ने फीडबैक देते हुए कहा था कि..
फिल्म में तारा सिंह और सकीना को कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है. अमीषा ने भी कम स्क्रीन मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी. फैंस के फीडबैक को ध्यान में रखकर ..
अमीषा ने कहा उन्हें पता है गदर 2 देखने के बाद उनके फैंस को किस चीज की कमी खली है और अब अगली बार वो फैंस को नाराज नहीं करेंगी.
अमीषा का मानना है कि फैंस थिएटर में तारा सिंह और सकीना को देखने आते हैं, क्योंकि उनकी जोड़ी से उन्हें प्यार है.
ऐसा वैसा नहीं है नेपाल का रोहित, कोहली से भी आगे, पाकिस्तान की बजाएगा बैंड
Click Here