सुपरहिट होगी 'गदर 2', करण देओल का दावा, पापा सनी पर लुटाया प्यार

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2', 11 अगस्त को 'गदर' मचाने आ रही है. इसके लिए एक्टर काफी एक्साइटेड हैं.

सनी का पूरा परिवार उनकी फिल्म को प्रमोट कर रहा है. उम्मीद जता रहा है कि यह सुपरहिट होगी.

दर्शक इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने साल 2002 में आई 'गदर' को दिया था.

फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर नजर आने वाली है. अनिल शर्मा ने इसका निर्देशन किया है.

हाल ही में करण देओल ने पापा सनी पर जमकर प्यार लुटाया. सनी की गोद में बैठे करण मुस्कुराते दिख रहे हैं.

कैप्शन में करण ने लिखा है- 'गदर 2' का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है. और मैं एक्साइटेड और गर्व महसूस कर रहा हूं.

"पापा आपका हार्डवर्क और डेडिकेशन अद्भुत है. आपकी फिल्म सुपरहिट होगी. 11 अगस्त को यह थिएटर्स में रिलीज हो रही है."

सनी देओल ने भी बेटे करण पर प्यार लुटाया है. कॉमेंट में लिखा है- लव यू माय सन.

चाणक्य नीति: ऐसे आदमी पर कभी न करें विश्वास, हमेशा देगा नुकसान

Click Here