iPhone 14 से कितना अलग होगा iPhone 15, जानें कीमत लेकर फीचर्स तक!
Apple iPhone की लेटेस्ट सीरीज से सितंबर में पर्दा उठा सकती है. इस साल iPhone 15 लाइनअप लॉन्च होगी. ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले इनके बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं.
iPhone 15 सीरीज में बीते साल की तरह इस साल भी चार हैंडसेट को पेश किया जा सकता है. इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हो सकते हैं.
iPhone 15 की शुरुआती कीमत 799 अमेरिकी डॉलर (लगभग 66,703 रुपये ) और iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 899 अमेरिकी डॉलर (लगभग 75,052 रुपये ) हो सकती है.
iPhone 15 Pro की कीमत $1,099 जबकि बीते साल iPhone 14 Pro की शुरुआती कीमत $999 थी. वहीं iPhone 15 Pro Max, 14 Pro Max की तुलना में 99 अमेरिकी डॉलर महंगा हो सकता है.
iPhone 15 में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. जहां iPhone 15 और iPhone 15 Plus में बैक पैनल पर 48MP का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. i14 लाइनअप में12MP का प्राइमरी कैमरा दिया था.
iPhone 15 Pro और Pro Max में A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह प्रोसेसर दमदार परफोर्मेंस देने का काम करेगा, जिससे अपकमिंग आईफोन में बेहतरीन स्पीड मिलने की उम्मीद है.
>iPhone 14 लाइनअप में कंपनी ने A15 Bionic का इस्तेमाल किया था, वहीं iPhone 14 Pro लाइनअप में A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया था.
अपकमिंग iPhone 15 लाइनअप में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. iPhone 14 की तुलना में ज्यादा स्ट्रांग बैटरी बैकअप मिलेगा. हालांकि अभी तक बैटरी कैपिसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी है.
iPhone 15 लाइनअप में Type C USB का इस्तेमाल होगा. बीते साल भी इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई थीं, कि iPhone 14 में Type C USB का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था.
TV सितारे साइड, बिग बॉस में यूट्यूबर्स उड़ाएंगे गर्दा, मिलियंस का फैंडम चलाएगा शो?
Click Here