कदी हंस वी लिया करो...', काजोल ने पति अजय को मारा ताना

काजोल और अजय देवगन फैंस के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों बॉलीवुड की पॉवर कपल माने जाते हैं.

इनके बारे में जानने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. काजोल भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कोई ना कोई अपडेट देती रहती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने मजेदार कैप्शन के साथ एक फोटो पोस्ट की, जहां दोनों साथ बैठे दिखाई दिए.

काजोल ने लिखा- बहुत सारे कैप्शन और सिर्फ एक पोस्ट है. लेकिन इसने ये कॉन्टेस्ट जीत लिया. कदी हंस वी लिया करो...साथ ही फोटो बॉम्बिंग का हैशटैग भी दिया.

काजोल ने येलो कलर की ड्रेस के साथ ग्रे रंग का ब्लेजर मैच किया. तो वहीं अजय ऑल ब्लैक लुक काफी डैंशिंग लगे.

फोटो में काजोल खिलखिला कर हंस रही हैं, तो वहीं अजय गंभीर पोज बनाए एक्ट्रेस से कुछ कहते से दिख रहे हैं.

दोनों की बॉन्डिंग फैंस को यूं भी बेहद पसंद आती है और इस फोटो को देखकर यूजर्स और भी मजे ले रहे हैं.

पत्नी के साथ 'लग्जरी कार' में घूमने निकले भारतीय कप्तान, देखें PHOTOS

Click Here