28/08/2023

सनरूफ के साथ लॉन्च हुई सस्ती Sonet! जबरदस्त फीचर्स और कीमत है इतनी

zoom news

Kia India ने आज यहां के बाजार में अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet के नए HTK+ वेरिएंट को लॉन्च किया है.

इस वेरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये सॉनेट लाइन-अप का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसमें सनरूफ फीचर दिया गया है.

ये पहली 1.2 लीटर इंजन वाली कार है जिसमें सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. इससे पहले केवल 1.0 लीटर और 1.5 लीटर इंजन वाली कारों में ही ये फीचर उपलब्ध था.

कंपनी ने इस एसयूवी में अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की ही तरफ 8.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है.

इसके अलावा SUV में ऑटोमेटिक एयर कंडिशन (AC), वायरलेस फोन चार्जर, 4-स्पीकर और 2-ट्वीटर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, की-लेस एंट्री, पीछे की तरफ रियर कैमरा और सेफ्टी के तौर पर 4 एयरबैग दिए गए हैं.

जहां पर परफॉर्मेंस की बात है तो इसका 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन 83hp की पावर जेनरेट करता है है जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.

इसके अलावा ये एसयूवी 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जो थोड़ा और पावरफुल है. ये इंजन 120hp की पावर जेनरेट करता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशनगियरबॉक्स से लैस है

डीजल इंजन विकल्प के तौर पर ये एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.

ये पेड़ 80 साल तक देता है फल, कम लागत में किसानों को होती है बंपर कमाई

Click Here