29/08/2023

टॉप एक्ट्रेस की बहन ने मारी साउथ फ‍िल्मों में एंट्री, अक्षय कुमार संग किया था डेब्यू

zoom news

नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन की छोटी बहन भी अब उनके नक्शे कदम पर चलने को पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं.

नुपुर को अब तक भले ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ नहीं लगा था, लेकिन वो हर तरह से पहचान बनाने की कोशिश में लगी हुई थीं.

आखिरकार, उनकी मेहनत रंग ले आई है. नुपुर जल्द ही 'टाइगर नागेश्वर राव' फिल्म में दिखाई देंगी.

साउथ की इस बिग बजट फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार रवि तेजा लीड एक्टर होंगे. एक्ट्रेस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

नुपुर ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ फिलहाल गाने से की थी.

इस गाने को बी प्राक ने गाया था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यूट्यूब पर इसे मिलियन में व्यूज मिले थे.

इसके बाद एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'नूरानी चेहरा' में नजर आई थीं. फिर पॉप कौन था फिल्म में भी अहम रोल करती दिखीं थीं.

हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया. फर्स्ट लुक रिवील कर कृति ने लिखा- मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं. ये नुपुर की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी.

फिल्म 20 अक्टूबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. देखना दिलचस्प होगा कि नुपुर का टैलेंट कितनी चमक बिखेर पाता है.

सेहत के ख्याल के साथ कराएं भाई का मुंह मीठा, रक्षाबंधन पर बनाएं ये Sugar Free मिठाई

Click Here