इन 4 लोगों के घर कभी नहीं ठहरतीं मां लक्ष्मी, हमेशा रहता है धन संकट

धन के देवी मां लक्ष्मी एक बार किसी इंसान से प्रसन्न हो जाएं तो उसका जीवन सुख, समृद्धि और धनधान्य से भर देती हैं.

लेकिन धन लक्ष्मी किसी से रुष्ट होने लगे तो समझ लो इंसान के बुरे दिन चालू हो गए. मां लक्ष्मी ऐसे लोगों की कभी नहीं सुनती हैं.

आलसी- जिन लोगों पर हमेशा आलस चढ़ा रहता है, मां लक्ष्‍मी कभी मेहरबान नहीं होती हैं. ऐसे लोगों को कंगाल होने में देर नहीं लगती.

झगड़ालू- बात-बात पर झगड़ा करने वाले या कड़वा बोलने वालों के घर भी मां लक्ष्‍मी वास नहीं करती हैं. इनके घर कभी बरकत नहीं रहती है.

धोखेबाज- दूसरों के धन पर बुरी नजर रखने वालों और गलत तरीकों से धन जुटाने वालों से भी धन लक्ष्मी सख्त नाराज रहती हैं.

ऐसे लोगों के पास पैसा आ भी जाए तो वो कभी ज्यादा दिन के लिए नहीं टिकता है. ऐसे लोगों का अधिकांश जीवन तंगहाली में गुजरता है.

अक्सर ऐसे लोग मेहनत करके भी अमीर नहीं बन पाते हैं. ऐसे लोगों को हमेशा कर्ज, रोग और दुखी जीवन घेरे रहता है.

अस्पताल में शमिता के Ex बॉयफ्रेंड राकेश, हाथ में लगी ड्रिप, टेंशन में फैंस

Click Here