बाप रे! इतना महंगा पानी, 1.15 लाख रुपये तक एक बोतल की कीमत
रोटी, कपड़ा और मकान की तरह ही पानी भी हमारी रोज की एक जरूरत है.
अगर आप बाजार से पानी की बोतल खरीदें तो आपको 20 से 40 रुपये में मिल जाएगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक बोतल पानी की कीमत 1.15 लाख रुपये तक हो सकती है?
दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनकी पानी की बोतल की कीमतें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे पानी क्यों है खास.
जॉन मोंसरी नामक कंपनी की एक पानी की बोतल 2232 रुपये में बिकती है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में मौजूद एक झील से लाया जाता है. यह एक स्पार्कलिंग वाटर है.
यह पानी ग्रीनलैंड के आइसबर्ग यानी हिमखंडों ये लाया जाता है. आइसबर्ग से बनाए जाने की वजह से इसका नाम बर्ग रखा गया है. यह कनाडा में बनती है. कीमत 3 हजार आठ सौ तीन रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है.
यह पानी ग्रीनलैंड के आइसबर्ग यानी हिमखंडों ये लाया जाता है. आइसबर्ग से बनाए जाने की वजह से इसका नाम बर्ग रखा गया है. कीमत 3 हजार आठ सौ तीन रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है.
स्लोवेनिया में इस पानी की बॉटलिंग होती है. इसमें मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है. इसका पानी एक खास झरने से जमा किया जाता है, इस पानी की 500 मिलीलीटर वाली बोतल की कीमत 4878 रुपये है.
पानी की यह बोतल आपको सिर्फ 100 मिलीलीटर में ही मिलेगी. इस पानी को झरने से जमा किया जाता है जिसे व्हिस्की के साथ पेयरिंग करने के मकसद से बनाया गया है. यह पानी स्कॉटलैंड का है जिसकी कीमत 7772 रूपये है.
यह पानी ना तो झरने से लिया जाता है और ना ही किसी आइसबर्ग से. दरअसल,पहाड़ों पर खास तरह की जालियां लगाई जाती हैं, जिनसे कोहरा चिपक जाता है, फिर उससे जमा पानी को बोतलबंद किया जाता है.
15 अगस्त से पहले सीमा ने लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा, बोली- मैं हिंदुस्तानी
Click Here