29/08/2023
रक्षाबंधन पर कल रहेगा भद्रा का साया, भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां
zoom news
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहने वाला है. इस वजह से रक्षाबंधन का शुभ पर्व 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा.
इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. शास्त्रों के अनुसार, रक्षाबंधन पर कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए.
राखी भद्रा काल में कभी नहीं बांधनी चाहिए. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा. 30 अगस्त को भद्रा सुबह से रात 9.02 बजे तक रहेगी.
इसलिए उचित होगा कि 30 अगस्त को रात 9.02 बजे से 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे के बीच ही भाई की कलाई पर राखी बांधें.
वास्तु के अनुसार, भाई को भूलकर भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी नहीं बांधनी चाहिए. इस दिशा में राखी बांधना अपशकुन होता है.
राखी बांधते वक्त बहनों का चेहरा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. जबकि भाइयों को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर देखना चाहिए.
बाजार में आजकल प्लास्टिक की राखियां भी बिकने लगी हैं. प्लास्टिक को केतु का पदार्थ माना गया है और इसे बदनामी का कारक माना जाता है.
इसके अलावा, भाई को टूटी-फूटी या अशुभ चिह्नों वाली राखी बांधने से भी बचना चाहिए. अच्छी राखी न मिलने पर आप कलावा भी बांध सकती हैं.
ज्योतिषियों के अनुसार, रक्षाबंधन पर बहन को धारदार या नुकीली चीजें भेंट न करें. छुरी, कांटा, आइना या फोटो फ्रेम जैसी चीजें देने से बचें.
200MP कैमरे वाला 5G फोन भारत में लॉन्च करेगा Honor, ये है कंपनी का प्लान
Click Here