कप‍िल देव के घमंडी वाले बयान पर सर जडेजा बोले- हमारा कोई एजेंडा नहीं

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कप‍िल देव ने टीम इंडिया के ख‍िलाड़ियों को घमंडी कहा था. कप‍िल बोले थे कि टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों में इगो है.

'द वीक' संग इंटरव्यू में कप‍िल देव ने कहा था कि टीम इंडिया के ख‍िलाड़‍ियों को लगता है वो सब कुछ जानते हैं.

अब कप‍िल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने पलटवार किया है. जडेजा ने कहा, " मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये बात कब कही है. मैं सोशल मीडिया पर ये चीजें नहीं खोजता.

जडेजा आगे बोले, "सबकी अपनी-अपनी राय है. पूर्व खिलाड़ियों को राय साझा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस टीम में कोई अहंकार है.

'सर जडेजा' ने कप‍िल देव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "हर कोई अपने क्रिकेट को इंजॉय कर रहा है, सभी मेहनत कर रहे हैं. हरेक ख‍िलाड़ी अपना 100 फीसदी दे रहा है.

रवींद्र जडेजा यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि यह कमेंट तब आते हैं, जब टीम एक मैच हो हार जाती है. हमारी टीम में अच्छे ख‍िलाड़ी हैं.

जडेजा बोले, "हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है, हमारा कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है.

कप‍िल देव ने कहा था कि जब बहुत ज्यादा पैसा आ जाता है तो घमंड आ जाता है. कप‍िल बोले थे इन ख‍िलाड़‍ियों को लगता है, इन्हें सब पता है.

चाईबासा में डेड एंड से टकराई मालगाड़ी, पहिए अलग होकर डिब्बे पर चढ़े डिब्बे

Click Here