बेटे ने चीन में किसी से प्यार किया तो...' मिथिलेश भाटी का रिएक्शन
सीमा हैदर और सचिन की चर्चित लव स्टोरी के बीच मिथिलेश भाटी भी सुर्खियों में हैं.
सचिन पर कमेंट 'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' करके मिथिलेश चर्चा में आईं.
इस कमेंट के बाद उनके और सीमा के बीच जमकर जुबानी जंग हुई.
दोनों ओर से एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए गए. सीमा ने यहां तक कहा कि मिथिलेश के पास लगता है दिल नहीं है.
सीमा ने आगे कहा कि मिथिलेश कभी प्यार-मोहब्बत की बात नहीं करती हैं.
सचिन-सीमा पर कमेंट करने वाली मिथिलेश ने अब चीन में पढ़ रहे अपने बेटे को लेकर भी खुलकर बात की है.
उन्होंने कहा अगर चीन में बेटे को किसी लड़की से प्यार हो गया तो शादी करा देंगे, मगर चार बच्चों की मां से नहीं.
कहा कि बेटा कुंवारी लड़की से प्यार करेगा. फिलहाल मेरी संतान ऐसी नहीं है जो देश के बाहर किसी से प्यार करे.
कहा कि बेटे की शादी रीति-रिवाज से कराएंगे. वो छह साल से देश के बाहर है.
ये राज्य सरकार पशुपालकों से क्यों खरीदती है गौमूत्र? जानें वजह
Click Here