म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल, कुंड.. इतना खास होगा संत रविदास मंदिर

मध्य प्रदेश के सागर जिल में संत रविदास जी के मंदिर का आज भूमि पूजन होने जा रहा है.

इस पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

संत रविदास जी का यह मंदिर 11 एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा है. यहां भव्य मंदिर के साथ-साथ कला संग्रहालय भी बनाया जाएगा.

मंदिर को भव्य और खूबसूरत बनाने के लिए कुल 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. 

इसमें इंटरप्रिटेशन म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल, कुंड, भक्त निवास, फूड कोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा.

योजना में 14 हजार वर्ग फुट में इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनाया जाएगा जिसनें 4 गैलरियां होंगी.

पहली गैलरी में संत रविदास के जीवन का वर्णन किया जाएगा. यह दिखने में काफी खूबसूरत होने वाला है.

दूसरी गैलरी में संत रविदास जी के भक्त मार्ग तथा निर्गुण पंथ में योगदान का प्रदर्शन होगा.

UPI से एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर, इतनी है लिमिट

Click Here