Seema Haider का टिकट तो कट गया, मगर PAK जाने में अभी फंसा है ये पेंच
ये टिकट मेरठ के सपा नेता अभिषेक सोम ने कराया है. उन्होंने सीमा पर फिल्म बनाने का विरोध किया है.
इसी को लेकर अभिषेक ने फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा का टिकट कराया है.
टिकट 31 दिसंबर 2023 का है. जो कि सीमा और अमित जानी के नाम पर बुक कराया गया है.
कहा जा रहा है कि सपा नेता द्वारा कटवाई गई टिकट महज पब्लिसिटी पाने का एक जरिया है.
सीमा और सचिन का मामला अभी जांच के दायरे में है. एजेंसियां इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
सीमा को पाकिस्तान भेजने या रहने देने का निर्णय सरकार को करना है.
किसी शख्स द्वारा टिकट करा देने से भी सीमा पाकिस्तान नहीं जा सकेगी.
नसरुल्लाह को लेकर अंजू ने कह दी बड़ी बात
Click Here