जब मिथुन चक्रवर्ती ने काटे शक्ति कपूर के बाल, कर दिया था रूम में लॉक
एक्टर शक्ति कपूर ने अपने पुराने दिनों को याद किया करते हुए एक चौंकाने वाला किस्सा सुनाया है. उन्होंने पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में एक्टिंग सीखने के दौरान बिताए समय पर बात की.
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंस्टिट्यूट में उनके साथ हुई रेंगिग के बारे में बात की. एक्टर ने खुलासा किया कि उनके सीनियर रहे मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी रेगिंग की थी.
शक्ति बताते हैं कि "मैंने देखा वहां गेट पर एक आदमी खड़ा है, जिसने धोती पहनी है और उसकी मस्कुलर बॉडी है. उसकी धोती में बहुत सारे छेद है और उसका रंग सांवला है. उसने राकेश रोशन के पैर छुए.
शक्ति आगे कहते हैं कि "मेरे हाथ में बियर की बोतल थी और मैंने उससे पूछा क्या तुम बियर पीना चाहोगे, तो उसने मना कर दिया और कहा कि इंस्टिट्यूट में ये पीना मना है.
फिर उसने खुद का परिचय देते हुए कहा, मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है.
शक्ति कपूर के मुताबिक, "राकेश रोशन के जाते ही उसने मेरा पैर पकड़ा और खींच के मुझे एक कमरे में ले गया और जमीन पर पटक दिया और कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अपने सीनियर को बियर ऑफर करने की.
उसके बाद मिथुन और बाकी सीनियर मेरे बालों का मजाक उड़ाने लगे.वो बोलने लगे तेरी जुल्फ जो है रात का अंधेरा, तू जो सिर मुंडवाए सवेरा हो जाए.
उसके बाद उन्होंने कैंची निकाली और मेरे बाल काट दिए. मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा. इसके बाद उन्होंने मुझे रात में 20 मिनट तक ठंडे पानी में तैरने को बोला और कहा कि सुबह होते ही दिल्ली भाग जाना.
शक्ति बताते हैं कि "तब मुझे मिथुन ने उन लोगों से बचाया और मुझे सीनियर के साथ कैसे बिहेव करना चाहिए ये भी बताया और उन्होंने मुझे एक कमरे में लॉक कर दिया ताकि सबको लगे कि मैं हॉस्टल में नहीं हूं.
दही में हो सकती है मिलावट, FSSAI ने बताया पहचान का तरीका
Click Here