वो बहुत कठिन...', युवराज सिंह के 6 छक्के पर ब्रॉड ने तोड़ी चुप्पी
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.
2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ही ओवर में छह छक्के लगाए थे.
अब ब्रॉड ने उस वाकये को याद किया है. ब्रॉड ने कहा कि उस छह छक्के ने उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर बनने में मदद की.
ब्रॉड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हां, वह सच में (युवराज द्वारा छह छक्के मारना) बहुत कठिन दिन था. मैं तब 21 या 22 साल का था. मैंने उसके बाद एक मेंटल रूटीन तैयार किया.
ब्रॉड ने बताया, 'यह जानते हुए कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में मेरे पास बहुत कम समय था, मैंने उस समय अपनी तैयारी में जल्दबाजी कर दी थी. इससे पहले मेरी कई रूटीन नहीं थी और ना ही कोई फोकस था.
37 साल के ब्रॉड कहते हैं, 'उसके बाद मैंने खुद को एक योद्धा की तरह तैयार किया. मैं अभी भी चाहता हूं कि ऐसा ना हुआ होता.
लेकिन मुझे लगता है कि उस वाकये ने मुझे प्रतिस्पर्धी बनने के लिए मजबूत किया और मुझे काफी हद तक आगे बढ़ाया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. ब्रॉड की गेंदों पर ही युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.
सुबह खाली पेट खाएं लहसुन की दो कलियां, गलने लगेगी पेट की जिद्दी चर्बी
Click Here