30/08/2023
देओल भाइयों से डरा बॉलीवुड? बॉबी के करियर पर बोले सनी- उसे हक नहीं मिला
zoom news
एक्टर सनी देओल अपने भाई बॉबी के काफी करीब हैं. दोनों भाइयों के बीच शानदार बॉन्ड है. वे एक-दूजे को हर मौके पर सपोर्ट करते दिखे हैं.
जूम को दिए इंटरव्यू में सनी देओल का अपने भाई बॉबी को लेकर दर्द छलका. एक्टर ने बॉबी के करियर पर बात की.
सनी से उस एक एक्टर का नाम बताने को कहा गया जिसे उसका हक नहीं मिला. जवाब देते हुए सनी ने तुरंत अपने भाई बॉबी का नाम लिया.
उनके मुताबिक, बॉबी ज्यादा डिजर्व करते हैं. उन्हें और ज्यादा पॉजिटिव रोल्स मिलने चाहिए. बॉबी को बतौर हीरो कास्ट किया जाना चाहिए.
सनी को लगता है इंडस्ट्री के कुछ लोग देओल्स से डरे हुए हैं. वो कहते हैं- उन्हें (सनी-बॉबी) सही मौके नहीं मिले, लेकिन हमने अपना रास्ता निकाल ही लिया.
एक्टर ने कहा- हमें फेयर चांस नहीं दिया जाता. फिर भी हम अपना रास्ता ढूंढ़ लेते हैं. बॉबी मेरे लिए खुश है. उसे मुझपर गर्व है.
हम दोनों एक-दूसरे को गले से लगाते हैं, हम काफी खुश हैं. बॉबी को मेरी सक्सेस पर फक्र है. वो टॉप ऑफ द वर्ल्ड है.
गदर 2 के सुपरहिट होने पर देओल खानदान में सेलिब्रेशन जैसा माहौल है. मूवी ने 450 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
शाहरुख पहुंचे वैष्णो देवी, रजनीकांत पहुंचे केदारनाथ, भगवान के दर पर सुपरस्टार्स
Click Here