13/08/2023

घर पर आसानी से बन जाएगी तंदूरी रोटी, काम आएगा ये आसान हैक

zoom news

तंदूरी रोटियों को मिट्टी के तंदूर में सेंका जाता है जिस कारण इनका स्वाद बेहद उम्दा होता है.

ढाबे या रेस्तरां में जाकर लोग तंदूरी रोटी का स्वाद लेते हैं क्योंकि इन्हें घर में बनाना मुश्किल है.

असल में ऐसा नहीं है हम आपके लिए कुकर में तंदूरी रोटी बनाने का हैक लेकर आए हैं. अगर आप घर में तंदूर स्टाइल रोटी तैयार कर सकते हैं.

सबसे पहले गेंहू का आटा गूंथकर 20 मिनट के लिए सेट होने रख दीजिए.

गैस ऑन करें और इस पर कुकर को उल्टा रख दें. इस तरह कुकर अंदर से गरम हो जाएगा.

अब रोटी के एक तरफ पानी लगाएं और गर्म कुकर की एक साइड पर चिपका दें.

अब रोटी के दूसरी ओर पानी लगाएं और कूकर को कम आंच पर उलटा करके रख दें.

2-4 मिनट के अंदर रोटी तैयार होगी. मक्खन या घी लगाकर इसे परोसें.

बेटी की लव मैरिज के लिए मान गए पिता, तरीका जानकर छूट जाएगी हंसी

Click Here