15/08/2023
स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं Tri-colour Drink, पीकर आ जाएगा मज़ा
zoom news
15 अगस्त के दिन कुछ स्पेशल करने के लिए आप डिशेज़ और ड्रिंक्स को तिरंगा के रंग से रंग सकते हैं.
मेहमानों को ठंडा कुछ सर्व करना है तो ट्राई-कलर ड्रिंक बनाइए. यह दिखने में तो अच्छी है ही, साथ ही स्वाद में भी जबरदस्त है. आइए जानते हैं रेसिपी-
1 छोटा कप कीवी का पल्प/स्मूदी4 स्कूप वनीला आइसक्रीम1 छोटा कप ऑरेंज पल्प4-5 आइस क्यूब2 टीस्पून लाइम सीजनिंग
सबसे पहले दोनों गिलास में आधा-आधा कप कीवी पल्प डालें. इसके बाद लेमन सीजनिंग डालकर चम्मच से मिक्स करें.
सबसे पहले दोनों गिलास में आधा-आधा कप कीवी पल्प डालें. इसके बाद लेमन सीजनिंग डालकर चम्मच से मिक्स करें.
गिलास में निकालकर आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक शान से लहराया तिरंगा, देखें स्वतंत्रता दिवस का जश्न
Click Here