15/08/2023
15 अगस्त पर झंडा फहराने जा रहे हैं तो जान लें क्या है सही समय और तरीका
zoom news
आज देश अपना 77वां स्वातंत्रता दिवस मना रहा है.
हर साल 15 अगस्त को देश का राष्ट्रीय ध्वज लाल किले पर फहराया जाता है.
इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और अन्य प्रोग्राम में भी झंडा फहराते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं झंडा फहराने का सही समय और तरीका क्या है?
भारत देश का झंडा सूर्योदय होने के बाद ही फहराया जाता है. सूर्यास्त होने पर या उसके बाद झंडा फहराने की मनाही होती है.
भारत का झंडा तेजी से फहराया जाता है लेकिन इसको उतारा धीरे-धीरे जाता है. यह झंडे के प्रति सम्मान को दर्शाता है.
तिरंगा फहराते वक्त बिगुल बजााया जाता है साथ ही इसे कभी भी जमीन पर नहीं रखा जाता.
तिरंगा फहराते समय यह ध्यान रखें कि यह भीगा न हो और न ही किसी प्रकार की उसे क्षति हुई है.
BB OTT हारे अभिषेक, फिर अस्पताल में एडमिट, मांगी माफी, बोले- डिजर्व नहीं करता..
Click Here