सनी देओल को 'बॉलीवुड' से हुई नफरत? बोले- हम उनके जैसे क्यों बनें
गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. तीन दिन में फिल्म ने इंडिया में 132 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है.
सुनने में आया है गदर 2 की धमाकेदार सक्सेस के बाद इसका तीसरा पार्ट भी बनेगा. लेकिन इसी बीच सनी ने एक बड़ा बयान दे दिया है.
सनी ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड शब्द से ही नफरत है. लेकिन ऐसा क्या हो गया कि सनी को अपनी ही इंडस्ट्री के लिए ऐसा कहना पड़ा.
सनी ने एक इंटरव्यू में अपनी इस नाराजगी का जिक्र किया और भारत पर हिंदी फिल्मों को बॉलीवुड फिल्म कहे जाने पर आपत्ति जताई.
सनी ने कहा- सारी इंडस्ट्री बॉलीवुड हो गई है. पहले हिंदी सिनेमा था. हमें वही रखना चाहिए. हमें क्यों नाम लेना किसी इंडस्ट्री का.
वो हॉलीवुड है तो हम बॉलीवुड क्यों बनें? हमें भारत देश पर बहुत गर्व है. भारतीय होने पर बेहद गर्व है.
इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही कहना चाहिए. मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि सब ऐसा ही करें. बॉलीवुड ना कहें.
हम किसी से कम नहीं. हिंदुस्तान जिंदाबाद है, था और रहेगा. गर्व फील कीजिए. कभी शरमाओ मत कि तुम कौन हो. तुम ही तुम हो और कोई नहीं.
एल्विश-अभिषेक के बीच तगड़ी टक्कर, किसका गेम जीतेगा बिग बॉस OTT
Click Here