सिफारिश के दम पर कोहली तक पहुंचे थे बाबर... विराट ने सुनाया पुराना किस्सा

क्रिकेट जगत में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है.

भारत और पाकिस्तान हमेशा ही ACC या ICC के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं"

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने आप में दिग्गज क्रिकेटर हैं.

दोनों जब भी आमने-सामने आते हैं, तो बस फैन्स सीट पर जम जाते हैं. इनकी पहली मुलाकात काफी दिलचस्प थी.

कोहली से मिलने के लिए बाबर ने इमाद वसीम से सिफारिश लगवाई थी. दोनों की मुलाकात 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी.

कोहली ने स्टार स्पोर्टस से कहा- बाबर से मेरी पहली मुलाकात 2019 वर्ल्ड कप में हुई. मैनचेस्टर में मैच के बाद इमाद वसीम मेरे पास आए.

कोहली बोले- मैं इमाद को अंडर-19 से जानता हूं. उसने कहा कि बाबर बात करना चाहता है. हम बैठे और खेल के बारे में बात की.

कोहली ने कहा- मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत आदर देखा और वह नहीं बदला है. जबकि वो सभी फॉर्मेट में संभवतः टॉप के बल्लेबाज हैं.

कोहली ने कहा- मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत आदर देखा और वह नहीं बदला है. जबकि वो सभी फॉर्मेट में संभवतः टॉप के बल्लेबाज हैं.

बहू' को मिला सनी का आशीर्वाद, हुईं भावुक, बोलीं- अब कोई चिंता नहीं...

Click Here