14/08/2023
मैं बेटे के साथ शराब पीता था' भक्त ने कहा तो प्रेमानंद महाराज ने दी ये शिक्षा
zoom news
देश में कई साधु-संत हुए हैं जो लोगों को आध्यात्म से जोड़ते हैं और नई राह दिखाते हैं.
ऐसे ही एक संत हैं जिनके आध्यात्मिक वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
इन संत का नाम है, हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जो वृंदावन के रहने वाले हैं.
ये वही संत हैं, जिनके पास विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे.
प्रेमानंद महाराज के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो है जिसमें एक भक्त ने उनसे शराब के बारे में पूछा.
भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, 'मैं बेटे के साथ बैठकर शराब पीता था. लेकिन अब मैं चाहता हूं कि वह भी शराब पीना छोड़ दे.
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'अब देखो, आपकी कितनी बुद्धि गलत हो गई है. जो बच्चा हमारे आश्रित है. जिसका हमसे आत्मिक और शारीरिक संबंध है, उसको गंदे आचरण में डाल दिया.
आपको ये सोचना था कि मैं फंस चुका हूं. लेकिन अगर मैंने तुझे कभी पीते हुए देख लिया तो बख्शेंगे नहीं. कम से कम यही बुद्धि रह जाती. इससे शर्म आने लगती और कम से कम उसे तो ऐसा करने से रोक लेते.
हम खुद अपनी संतान के साथ गिलास से गिलास मिला रहे हैं, क्या ये आपकी बुद्धिमत्ता है? अब आपको समझ आ गई. उसकी यौवन अवस्था है. ये वो भूत (धुन सवार होने) की अवस्था है कि कुछ दिखाई नहीं देता.
होटल के कमरे में तो नहीं लगा हिडेन कैमरा? प्राइवेट वीडियोज ऐसे ही होते हैं लीक
Click Here