WhatsApp में आए दिलचस्प फीचर्स, अब इतना बदल जाएगा एक्सपीरिएंस
WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, इस साल इस मैसेजिंग ऐप में कई नए फीचर्स आ चुके हैं. ऐसे में वॉट्सऐप का चैटिंग एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया
इस साल लॉन्च हुए नए फीचर्स में यूजर्स को Chat Lock, Edit Button, HD Photos और Screen Sharing जैसे नाम के ऑप्शन मिलते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
WhatsApp ने हाल ही में स्क्रीन शेयरिंग को फीचर शामिल किया है, जिससे यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को शेयर करने की सुविधा मिलती है.
वॉट्सऐप ने हाल ही में Chat Lock फीचर पेश किया. इससे यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को आसानी से लॉक कर सकते हैं. यह पूरे वॉट्सऐप ऐप पर लॉक लगाने से अलग है.
मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स की सहूलियत के लिए HD Photos के फीचर्स से पर्दा उठाया. यह HD quality का ऑप्शन यूजर्स को तब नजर आएगा, जब यूजर्स वॉट्सऐप पर लार्ज क्वालिटी की फोटो सेंड करेंगे.
वॉट्सऐप के नए अपडेट में यूजर्स ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकेंगे. ऐसे में कोई दूसरा यूजर्स ये चेक नहीं कर पाएगा कि आप वॉट्सऐप पर ऑनलाइन हैं या नहीं.
WhatsApp पर कोई भी यूजर्स इंटरनेट की मदद से वीडियो, ऑडियो कॉल कर सकता है. लेकिन वॉट्सऐप ने एक नया अपडेट जारी किया, जिसमें अनजान नंबर से आने वाली कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है.
इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में Silencing calls को इनेबल करना होगा. उसके बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल बंद हो जाएंगी.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर मल्टीपल फोन का फीचर मौजूद है, जो यूजर्स को कई फोन में एक ही अकाउंट चलाने की सुविधा देता है. यह फीचर ठीक WhatsApp Web की तरह ही है.
चौड़ा, छोटा या M शेप... माथे से पहचानें अपनी पर्सनैलिटी
Click Here