BB में इतिहास रचेंगे Elvish, वाइल्ड कार्ड होकर जीतेंगे शो! ये हैं बड़ी वजहें

इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस बीते 16 सालों से राज कर रहा है. शो का हिस्सा बनने के लिए कई सेलेब्स बेताब रहते हैं.

बिग बॉस में हर साल जीतने का जज्बा लेकर कई सितारे शो का हिस्सा बनते हैं, तो कई सेलेब्स वाइल्ड कार्ड में आकर शो में तड़का लगाते हैं.

बीते 16 सालों में बिग बॉस के इतिहास में अभी तक कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर नहीं बना है, क्योंकि गेम में देर से आने वाले सेलेब्स दर्शकों के दिल में उतनी गहरी जगह नहीं बना पाते.

लेकिन लगता है कि बिग बॉस ओटीटी-2 का मौसम बदल चुका है, क्योंकि पहली बार शो के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को फैंस और सेलेब्स अपना विनर बता रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं यूट्यूबर एल्विश यादव की. एल्विश ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बिग बॉस का तापमान ही बदल डाला. एल्विश की एंट्री इतनी धमाकेदार थी कि उनके आने से घरवालों को जोर का झटका लगा.

एल्विश ने अपनी सच्चाई और ईमानदारी से कम समय में ही घरवालों और फैंस के दिल में खास जगह बना ली. एल्विश के वन लाइनर्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं.

एल्विश शो के इतिहास में पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जो पहले दिन से ही टीवी के बड़े-बड़े सितारों पर भारी पड़ गए.

एल्विश पहले दिन से फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं. एल्विश के एग्रेशन के साथ उनका मजाकिया अंदाज भी फैंस को खूब एंटरटेन करता है.

शो में उन्होंने जिसे भी दोस्त बनाया, उसके साथ सच्ची दोस्ती निभाई. एल्विश ने यारों का यार बनकर फैंस को खुश कर दिया. वो शुरुआत से दिल और दिमाग से गेम खेल रहे हैं.

सामुद्रिक शास्त्र: ऐसा है आपकी जीभ का रंग तो जीवन में मिलेगी सफलता

Click Here