इस अवॉर्ड नाइट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में जो फैंस का ध्यान खींच रही हैं. वो हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार रेखा और आलिया भट्ट की जोड़ी.
ये दोनों अदाकाराएं अवॉर्ड नाइट में एथिनक लुक में पहुंचीं और रेड कार्पेट पर एकसाथ पोज भी दिए.
इस दौरान आलिया भट्ट व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखीं. जिन्होंने अपना लुक ओपन, छोटे से गोल टॉप्स और माथे पर ब्लैक कलर की बिंदी के साथ पूरा किया.
वहीं बात करें इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की तो वो हर बार की तरह गोल्डन कलर के चौड़े बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी में नजर आईं.
वहीं इनके अलावा इस अवॉर्ड नाइट में दिग्गज कलाकार अनुमप खेर ने भी शिरकत की.
इसके अलावा अवॉर्ड नाइट में काफी वक्त से पर्दे से दूरी बनाए हुए साहिल खान भी नजर आए. उन्होंने व्हाइट और ब्लैक सूट कैरी किया था.