सिल्ट गाउन काफी वक्त से ट्रेंड में बना हुआ है. अगर आप भी किसी बैचलरेट या कॉकटेल पार्टी में सिल्ट गाउन कैरी करना चाहती हैं तो आप इन बॉलीवुड की हसीनाओं से इंस्पायर हो सकती हैं
एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने रेड कलर का फ्रंट ओपन थाई सिल्ट ड्रेस पहना है, जो वाकई स्टनिंग लुक दे रहा है. अगर आप भी बात बैचलरेट पार्टी में अपने लुक को सेक्सी रिप्रेजेंट करना चाहती हैं ये एक बहुत उम्दा चॉइस होगी
जानवी कपूर का यह रेड कलर का सिक्विन वाला हाई सल्ट गाउन भी कॉकटेल पार्टी में पहनने के लिए बेहद सेक्सी और हॉट चॉइस है. अगर आप ऐसे गाउन को कैरी करती है तो लोग आपको देखते ही रह जाएंगे.
मलाइका का ये ग्रे कलर का शिमरी हाई सिल्ट गाउन भी बहुत ही क्लासी है. हाई सोसाइटी पार्टी में इसे कैरी करना एक बढ़िया चॉइस होगा. मलाइका का ये लुक किसी भी कॉकटेल पार्टी में ट्राई किया जा सकता है.
श्रद्धा कपूर का यह ब्लैक वेलवेट हाई सिल्ट गाउन भी बेहद खूबसूरत है. आप भी इसे कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं. आप चाहे तो इस पर नेकलेस रिंग और ब्रेसलेट पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
उर्वशी रौतेला के इस गोल्डन असेंबल्ड गाउन तो क्या ही कहना है. यह सभी से डिफरेंट स्टाइल और डिजाइन वाला है. बैचलरेट पार्टी में दुल्हन खुद इसे पहन सकती है.