आर्थिक तंगी झेल चुके हैं Gurmeet Choudhary

Arrow

गुरमीत चौधरी आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो मॉडलिंग किया करते थे. गुरमीत काफी हैंडसम है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Arrow

गुरमीत को इसी बीच पैसों की कमी की वजह से कोलाबा के स्टोर में वॉचमैन की नौकरी भी करनी पड़ी थी. उसके बाद उन्हें रामायण में राम का रोल ऑफर हुआ और एक्टर की जिंदगी पूरी तरह से हमेशा के लिए बदल गई.

मालूम हो गुरमीत के पास रामायण के पहले करीब 3 साल तक कोई काम नहीं था और न उनके पास पैसे ही थे. वो खाना भी घर में ही बनाया करते थे. एक्टर ने इंटरव्यू में बताया था कि जो लोगों ने लॉकडाउन में किया है

Arrow

टीवी पर तीन साल तक लगातार काम करने के बाद गुरमीत को जब लगा कि उन्हें फिल्मों में भी काम करना चाहिए. इस दौरान लोग उनका मजाक उड़ाते और कहते कि तुम तो टीवी स्टार हो.

Arrow

गुरमीत को लोगों ने कहा कि टीवी पर लोग तुम्हें फ्री में देखते हैं, ऐसे में वो पैसे देकर क्यों तुम्हें स्क्रीन पर देखने जाएंगे.

Arrow

गुरमीत ने लोगों की बात सुनकर हार नहीं मानी और मेहनत करते चले गए. एक्टर ने साल 2015 में खामोशियां फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा.

Arrow