बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी दमदार अदाकारी से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक्टर नहीं पायलट बनना चाहते थे.
फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन बचपन से ही पायलट बनने का शौक रखते थे. दरअसल अपनी लाइफ का ये दिलचस्प उन्होंने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर शेयर किया था.
एक्टर ने ये भी कहा कि, उनकी मां तेजी बच्चन भी नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा पायलट बने, क्योंकि उन्हें डर था कि अमिताभ के पैर काफी लंबे हैं तो उन्हें प्लेन उड़ाने में काफी दिक्कतें होंगी
बता दें कि अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का सबसे सफल और दिग्गज अभिनेता माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्में की हैं.
साथ ही उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से लेकर पद्मश्री और पद्मभूषण तक का सर्वोच्च सम्मान भी मिल चुका है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘उंचाई’ में देखा गया है. जिसमें उनके साथ बोमन ईरानी और अमुपम खेर भी मेन लीड में हैं.