करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फेस्ट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करीना सी ब्लू कलर के गाउन में बेहद क्लासी लग रही हैं.
करीना की इस तस्वीर से भी उनके रॉयल लुक की साफ झलक मिलती है. वहीं फैंस भी करीना की इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं. इमेज क्रेडिट-tanghavri इंस्टाग्राम
करीना के लुक पर ने फैंस को दिवाना बना दिया. इस तस्वीर में एक्ट्रेस की सिंपलिसिटी पर फैंस दिल हार रहे हैं.
करीना ने पति सैफ के साथ भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में करीना Monique Lhuillier के फ्लोई ब्लू गाउन में नजर आ रही हैं उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा है
करीना और सैफ इस तस्वीर में एक दूसरे के साथ काफी जंच रहे हैं.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपने रॉयल लुक से हर किसी का ध्यान अट्रैक्ट किया और तारीफ भी बटोरी.