‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लग्जरी लाइफ जीने में भी वह सबसे आगे रहती हैं.
करिश्मा तन्ना ने अपने परिवार के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहती हैं, जिसे एक्ट्रेस ने एलिगेंट और क्लासी तरीके से सजाया है.
करिश्मा तन्ना ने अपने पूरे घर की दीवारों को व्हाइट कलर में रखा है, जिससे उनका घर स्पेसियस और एलिगेंट लगता है.
एक्ट्रेस के घर में लाइट ग्रे शेड में काउट हैं. इसके साथ एक ब्राउन शेड का टेबल है. घर की खड़कियों पर लगे कर्टेंस को भी करिश्मा ने ग्रे शेड में रखा है.
करिश्मा तन्ना के घर की बालकनी भी पिक्चर परफेक्ट है. उन्होंने खूब सारे पौधों से अपनी बालकनी सजाई है. एक्ट्रेस अक्सर यहां से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
करिश्मा तन्ना के घर में मंदिर के लिए भी एक स्पेस है. उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर पति वरुण बंगेरा के साथ इस कॉर्नर से एक फोटो शेयर किया था.