शोबिज इंडस्ट्री से दूर एक्टर करण सिंह ग्रोवर एक जमाने में टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे हैं, उस जमाने में करण के पास जबरदस्त फीमेल फैन-फॉलोइंग भी थी.
फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर का जन्म 23 फरवरी 1982 को सिख फैमिली में दिल्ली हुआ है, हालांकि, 1984 के दंगो के दौरान उनका परिवार सऊदी अरब बस गया था.
ऐसे में करण ने अपनी शुरूआती पढ़ाई इंटरनेशनल इंडियन स्कूल दमन से पूरी की है, फिर साल 2000 में इंडिया लौटकर करण ने IHHM मुंबई से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था.
करण ने होटल में बतौर एग्जीक्यूटिव काम भी किया, लेकिन फिर वो मॉडलिंग में करियर बनाने निकल पड़े इसके बाद उनकी एंट्री टीवी शोज में हुई.
करण का पहला टीवी शो कितनी मस्त है जिंदगी था, इसके बाद करण को कसौटी जिंदगी की शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.
लेकिन 'दिल मिल गए' शो में डॉ अरमान के करेक्टर से करण टीवी की दुनिया में छा गए, उनके हैंडसम हंक लुक पर लड़कियां मरने लगीं. ये शो सुपरहिट रहा