जानिए रकुल प्रीत सिंह के परफेक्ट फिगर और नैचुरल खूबसूरती का राज

Arrow

रकुल प्रीत जिम में खूब पसीना बहाती हैं, वो रोजाना कम से कम 30 मिनट कार्डियो और स्ट्रैंथ ट्रेंनिंग को वक्त देती हैं.

Arrow

उन्हें किक बॉक्सिंग और स्किपिंग जैसी एक्टिविटीज करना पसंद है. इसके अलावा बॉडी को फ्लैक्सिबल रखने के लिए रकुल योग भी करती हैं. इससे उनके मन शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बना रहता है.

फिजिकल हेल्थ के तरह ही मेंटल हेल्थ पर भी रकुल का खूब फोकस रहता है, वो इसके लिए मेडिटेशन करती हैं.

Arrow

वैसे तो रकुल खाने की बहुत शौकीन है लेकिन फिर भी वह स्वस्थ और संतुलित आहार लेती हैं, घर का खाना उन्हें खूब पसंद है. उनके संतुलित आहार में अनाज, दालें, सब्जियां, सलाद शामिल है.

Arrow

भूख लगने पर अक्सर रकुल फल का सेवन करती हैं. वह किसी भी मिल को स्किप करने से बचती है.

Arrow

नाश्ते से पहले रकुल की सुबह की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी और एक बुलेट कॉफी से होती है. आपको बता दें कि बुलेट कॉफी एनर्जी लेवल बनाए रखने, भूख को रोकने और फोकस करने के लिए जानी जाती है.

Arrow