Madhubala को न मुगल-ए-आजम में मिली मोहब्बत, न असल जिंदगी में

Arrow

हिंदी सिनेमा में तमाम चेहरे ऐसे हुए हैं, जिन्हें भुला पाना नामुमकिन है. ऐसा ही एक चेहरा मधुबाला का था, जिनकी खूबसूरती को आज तक कोई नहीं भुला पाया.

Arrow

14 फरवरी, 1933 के दिन दिल्ली में एक पश्तून मुस्लिम परिवार में जन्मी मधुबाला बचपन से ही फिल्मों से जुड़ गई थीं. उस वक्त उनकी उम्र महज नौ साल थी.

बतौर अभिनेत्री मधुबाला का एक्टिंग डेब्यू 1947 में नाटक 'नीलकमल' से हुआ. इसके बाद 'दिल की रानी' और 'अमर प्रेम' में भी काम किया.

Arrow

फिल्म मुगल-ए-आजम में मधुबाला ने अनारकली की भूमिका निभाई थी, जिसमें अनारकली को उसका इश्क नहीं मिलता है और दीवार में जिंदा चिनवा दिया जाता है.

Arrow

मधुबाला को असल जिंदगी में दीवार में तो नहीं चिनवाया गया, लेकिन उनका इश्क कभी मुकम्मल नहीं हो पाया.

Arrow

मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण उर्फ जाहिदा ने बताया था कि वह ताउम्र सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं. उनका दावा था कि मधुबाला को सिर्फ दिलीप कुमार ने नहीं, बल्कि किशोर कुमार ने भी धोखा दिया.

Arrow