मुकेश अंबानी की तरह उनके समधी भी बेहद अमीर हैं. आइए, जानते हैं कि उनके पास कुल कितनी संपत्ति है.
दुनिया के 9वें नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की दौलत में बढ़ोतरी हुई है. फोर्ब्स के रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 82.6 अरब डॉलर पहुंच चुकी है.
ईशा अंबानी के ससुर और आनंद पीरामल के पिता का नाम अजय पीरामल है. फोर्ब्स के मुताबिक, अजय पीरामल की कुल संपत्ति 24,825 करोड़ रुपये है.
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 2019 में श्लोका मेहता से शादी की थी. दोनों एक बेटे पृथ्वी अंबानी के माता-पिता हैं.
श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के पिता अरुण रसेल मेहता (Arun Russell Mehta) हैं. रसेल देश के सबसे प्रमुख हीरा व्यापारियों में से एक हैं. वह रोजी ब्लू (Rosy Blue) कंपनी के एमडी हैं.
राधिका मर्चेंट के पिता का नाम वीरेन मर्चेंट हैं. वह एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) कंपनी के सीईओ हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है.