नागार्जुन अक्किनेनी ने दो शादी, फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आ गया दिल

Arrow

29 अगस्त 1959 के दिन चेन्नई में जन्मे नागार्जुन अक्किनेनी के पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी भी जाने-माने अभिनेता थे. नागार्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी.

Arrow

1986 में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'विक्रम' से एक्टिंग डेब्यू किया. नागार्जुन अभिनेता के साथ-साथ प्रॉड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और बिजनेसमैन भी हैं.

नागार्जुन की पहली शादी 18 फरवरी 1984 के दिन लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी. लक्ष्मी फिल्म मेकर डी. रामानाइडू की बेटी हैं.

Arrow

नागार्जुन और लक्ष्मी का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका. शादी के छह साल बाद 1990 में दोनों का तलाक हो गया. कहा जाता है कि शादी टूटने की मुख्य वजह अभिनेत्री अमला मुखर्जी थीं.

Arrow

दरअसल, 80-90 के दशक में नागार्जुन और अमला मुखर्जी की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर सुपरहिट रही. काफी समय तक एक साथ काम करने के चलते नागार्जुन और अमला एक-दूसरे के करीब आ गए.

Arrow

करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1992 के दौरान चेन्नई में उन्होंने शादी कर ली. नागार्जुन-अमला का एक बेटा है, जिसका नाम अखिल अक्किनेनी है.

Arrow